महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अटकलें जारी हैं। यहां रोजाना राजनीतिक गणित पल-पल बदल रहा है। इसी बीच आज कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुबह 10 बजे संयुक्त प्रेस कांफ्रेस करने वाली है जिसमें सरकार गठन को लेकर चर्चा हो सकती है। यह जानकारी एनसीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दी।
माना जा रहा है कि कांग्रेस-एनसीपी के नेता शिवसेना नेतृत्व के साथ शुक्रवार को मुंबई में बैठक करेंगे। जिसके बाद सरकार गठन को लेकर घोषणा की जा सकती है। चव्हाण ने कहा, ‘हमने बातचीत पूरी कर ली है। हमने कई मुद्दों का समाधान कर लिया और शिवसेना नेतृत्व फोन के जरिए हमारे संपर्क में है।’
हम बुरे ही ठीक हैं
शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट के जरिए कहा कि हम बुरे ही अच्छे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम बुरे ही ठीक हैं। जब अच्छे थे तब कौन सा मेडल मिल गया था।’
सोनिया-शरद के घर बैठक
दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर बैठक होगी। वहीं मुंबई में शरद पवार के घर पर नेताओं की बैठक होगी।