20 साल और लौह अयस्क का खनन करेगी एनएमडीसी, छत्तीसगढ़ सरकार ने पट्टे विस्तार का दिया आश्वासन

छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) को दंतेवाड़ा जिले में खनन पट्टे (लीज) को 20 साल और बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है। इस आश्वासन के बाद कंपनी का छत्तीसगढ़ का परिचालन प्रभावित नहीं होगा और वह इस्पात विनिर्माताओं को कच्चे माल की आपूर्ति जारी रख पाएगी। यह घटनाक्रम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कर्नाटक में कंपनी का परिचालन प्रभावित हुआ है।

एनएमडीसी ने कर्नाटक के डोनिमलाई खान से लौह अयस्क का उत्पादन बंद कर दिया है। राज्य सरकार ने इस खान से लौह अयस्क की बिक्री पर 80 प्रतिशत प्रीमियम लगा दिया है जिसके बाद कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है।

एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एन बैजेंद्र कुमार ने इच खान के पट्टे को 20 साल और बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शीर्ष अधिकारियों का आभार जताया है।

एनएमडीसी पिछले छह दशक से लौह अयस्क के खनन कारोबार में है। यह देश में तीन लौह अयस्क परिसरों का परिचालन करती है। इनमें से एक कर्नाटक के डोनिमलाई और दो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हैं, जो कंपनी के कुल उत्पादन में 70 प्रतिशत का योगदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *