आज है आपके शहर में यह खास, पढ़कर बनाएं दिनभर की योजना

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज अनेक कार्यक्रम है। इनमें से अपने लिए उपयोगी और सहभागिता वाले कार्यक्रम का चयन कर दिनभर की कार्ययोजना बना सकते हैं। दिनभर के कार्यक्रम, आयोजन, बैठक और परीक्षाओं पर एक नजर डालें।

प्रवेश को लेकर होगी बैठक :

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर महत्वूपर्ण बैठक होगी। कुलपति डॉ.बंश्ा गोपाल सिंह प्रशासनिक भवन में दोपहर 2 बजे परीक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारियों की क्लॉस लेंगे। दिसंबर से होने वाले प्रवेश पर अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसी तरह कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संयुक्त संचालक कृषि कार्यालय में दोपहर 12 बजे होगी।

भागवत कथा का आयोजन:

नारायणी दादी मंगल भागवत कथा का आयोजन दोपहर दो बजे से राणी शक्ती दादी मंदिर प्रांगण अमेरी चौक नर्मदा नगर में किया गया है। मंगसिर नवमीं के अवसर पर नारायणी महिला मंडल की ओर से 21 नवंबर की दोपहर राणी शक्ति दादी मंदिर नर्मदा नगर में दोपहर दो बजे से दादी की जीवन कथा होगी। साथ ही विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। मंदिर में जात-धोक पूजा सुबह पांच बजे से शुस्र् हो गई है।

अगहन गुस्र्वार: अगहन के दूसरे गुस्र्वार को विधि-विधान से घर-घर मां लक्ष्मी का चार पहर पूजन हो रहा है। इसके लिए घर-आंगन को रंगोली व दीपक की रोशनी से सजाया गया है।

बी टेक की परीक्षाएं

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की बी टेक तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं होंगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक नियत है।

क्रिकेट मैच का आयोजन

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसर अंडर-14 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर की ओर से पांचवंे दो दिवसीय सलेक्शन मैच के दूसरे दिन का मैच होगा।

फाइनल मुकाबला : आइपीएस गुरुकुल महाविद्यालय बेलटुकरी की ओर से राजा रघुराज स्टेडियम में चल रहे अंतर महाविद्यालय परीक्षेत्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें व अंतिम दिन फाइनल मैच और सद्भावना मैच खेला जाएगा। सुबह आठ बजे पुलिस सिलेबस और प्रेस इलेवन के मध्य सद्भावना मैच होगा । इसके बाद फाइनल मैच सीएमडी कॉलेज और साइंस कॉलेज के मध्य खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *