रायपुर 21 नवम्बर 2019
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बुधवार को बिलासपुर कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जल आपूर्ति संधारण एवं मरम्मत के लिए 3 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बिलासपुर शहर से रायपुर की ओर जाने के लिए घुरू-अमेरी-तिफरा को मुख्य मार्ग रूप में विकसित करने के प्रस्ताव भेजने अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ. डहरिया नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की।