चिरमिरी कोरिया छत्तीसगढ़ -बीते दिन आये आंधी तूफ़ान से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के निर्देश से विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप व उनकी टीम के द्वारा तूफ़ान में तबाह हुए इलाकों का दौरा कर प्रभावित लोगो का हाल-चाल जाना ,विधायक डॉ. विनय के निर्देश पर शिवांश जैन ने चिरमिरी के कोरिया कॉलरी व गेल्हापानी क्षेत्र का दौरा करके सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र कोरिया का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से जायजा लिया वही विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने तहसीलदार व पटवारी को तत्काल मुआवजा बनाने हेतु निर्देशित किया इसके अलावा विधायक ने आंधी तूफ़ान से प्रभावित पानी, बिजली व सफ़ाई व्यवस्था एसईसीएल व नगर निगम से जल्द प्रारंभ करने की बात कही।उन्होंने प्रभावित लोगो के प्रति हर संभव मदद देने का आश्वासन देते हुए कहा कि आंधी तूफ़ान से प्रभावित घड़ी में सरकार व प्रशासन उनके साथ है इस आपदा में प्रभावित हुए सभी परिवारों के लिए सर्वे कराया जा रहा है जिसके बाद क्षतिपूर्ति की उचित मुआवजा राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।अब देखना ये है ये आस्वासन कितने दिनों में पीड़ित परिवार तक राहत पहुचाएगा
इस दौरान जिला महामंत्री गोपाल द्विवेदी, उमाशंकर अलगमकर, राजीव तिवारी, स्थानीय पार्षद सुमित्रा विश्वकर्मा, उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश मेघानी