रायपुर : श्री श्याम प्रचार सेवा समिति के द्वारा देशबंधु स्कूल के पास, स्टेशन रोड में आने-जाने वाले नागरिको एवमं वाहनों मे जा रही सवारियों को श्री श्याम शीतलपेय योजना के तहत पंचम शीतलपेय का वितरण किया गया।
समिति के निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए समिति ने निर्णय लिया कि नागरिकों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाये इस हेतु कुछ कार्य किया जाए, तो इसी कड़ी में “श्री श्याम शीतलपेय योजना” बनाई गई, जिसके तहत समिति ने देशबंधु स्कूल, स्टेशन रोड पर स्टॉल लगाकर वहां से गुजरने वाले आम नागरिकों एवँ बसों, आटो, रिक्शा एवं यात्रियों को मठा के पाउच का वितरण किया।
सौरभ अग्रवाल ने बताया कि मठा का पाउच पाकर नागरिकों को इस भीषण गर्मी से जहां थोड़ी बहुत राहत जरुर मिला होगा। इसी कड़ी में श्री श्याम शीतलपेय योजना का षष्टम श्री श्याम शीतलपेय वितरण गुरुवार, 8 जून को दोपहर 12 बजें तेलघानी नाका चौक पर आयोजित किया गया है।
शीतलपेय वितरण में कमल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सर्वेश शर्मा, सीए रितेश अग्रवाल,विकास जिंदल,सुशील गोयल, मुकेश अग्रवाल, सचिन शर्मा, आतिश अग्रवाल, शैलेश कसेरा,दीपक अग्रवाल, प्रवीण लाहोटी,विकास तिवारी,सौरभ अग्रवाल,गणेश अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, अमित अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।