शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Winter Session विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर गुरुवार को विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। इसमें 25 नवंबर से शुरू हो रहे सत्र को लेकर चर्चा हुई। सत्र के पहले ही दिन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। वहीं, 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर सदन में विशेष चर्चा होगी।

कार्यमंत्रणा समिति में हुए चर्चा की जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि सत्र के दूसरे दिन 26 नवंबर को सदन में संविधान दिवस पर विशेष चर्चा के साथ ही अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी। उन्होंने बताया पिछले सत्र के बाद से लेकर अब तक सरकार 11 अध्यादेश जारी कर चुकी है। इन अध्यादेशों को भी सदन पटल पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति की एक और बैठक होगी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष रमलाल कौशिक, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, विधायक डॉ. रमन सिंह, सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर समेत समिति के अन्य सदस्यों के साथ मुख्य सचिव आरपी मंडल और विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े भी उपस्थित थे।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने बताया कि संविधान के 70 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार का सर्कुलर आया है। केंद्र सरकार ने विशेष आयोजन के लिए कहा है, इसी के तहत यहां भी सदन में विशेष चर्चा करने का फैसला किया गया है। सदन में 26 तारीख को सुबह प्रश्नकाल के बाद यह विशेष चर्चा होगी। सरकार की तरफ से अब तक किसी विेधेयक, अध्यादेश या अन्य सरकारी कामकाज की सूचना विधानसभा सचिवालय को नहीं दी गई है।

सदन में गाया जाएगा राजगीत

विधानसभा सत्र के प्रारंभ में अब राजगीत भी गाया जाएगा। कैबिनेट में दिए गए इस फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री चौबे ने बताया कि परंपरानुसार सत्र का प्रारंभ वंदेमातरम गीत के साथ होता है। अब सदन में वंदेमातरम के बाद राजगीत अपरा, पैरी के .भी गाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *