अयोध्या के राम मंदिर में केवट और शबरी की मूर्तिया भी लगाने की मांग

नई दिल्ली। Ram Mandir Construction: अयोध्या जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। इसके बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है। मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को न्यास का गठन करना है। इस बीच भगवान राम को वनवास के दौरान सहायता करने वाले केवट और शबरी की मूर्तियां भी राम मंदिर में लगाए जाने की मांग उठने लगी है। यह मांग गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उठाई है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर भरोसा पैदा होने के बाद वह पत्र लिखेंगे जिसमें राम की लड़ाई के दौरान मदद करने वाले लोगों की मूर्ति भी सत्य के पास में स्थापित करने की मांग की जाएगी। मलिक ने कहा ‘मैं अब भी लोगों से यह मांग सुनना चाहता हूं कि केवट और शबरी जिन्होंने भगवान राम की मदद की थी की मूर्तियां राम दरबार में हों। यही सच्चा भारत होगा।’

सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा कि ‘पूरा भारत देश अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा कर रहा है कि वहां पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। लेकिन मैं सोचता हूं कि ऐसा कोई भी नहीं है जो भगवान राम की इस यात्रा के दौरान उनकी मदद करने वाले लोगों की मूर्तियां भी वहां लगाए जाने की मांग कर रहा हो।’

मलिक कश्मीर में भी रह चुके हैं राज्यपाल

सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के दौरान जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे। 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया गया था। इसके बाद उसे केंद्र शासित प्रदेश भी बनाया गया। राज्य में इस दौरान शांति स्थापित करने के लिए राज्यपाल मलिक और केंद्र सरकार के बीच समन्वय देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *