कोलकाता। India vs Bangladesh 2nd Test: भारत रविवार को बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन पारी के अंतर से हराकर मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा। पहली पारी में 241 रनों से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। मुश्फिकुर रहीम 59 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बांग्लादेश अभी भी भारत के पहली पारी की बढ़त से 89 रन पीछे हैं जबकि उसके चार विकेट शेष हैं। महमदुल्लाह चोट की वजह से रिटायर हुए थे और अभी यह तय नहीं है कि वे तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतर पाएंगे या नहीं। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बांग्लादेश का दो मैचों की सीरीज में सफाया करना चाहेगी।
भारत ने इंदौर में हुआ पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन पारी और 130 रनों के अंतर से जीता था। भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन मैच के पहले घंटे में ही बांग्लादेश की दूसरी पारी को समेटना चाहेंगे। भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और उन्होंने आसानी से आत्मसमर्पण किया है।
बांग्लादेश को रहीम और महमदुल्लाह से उम्मीदें :
भारत की राह में एकमात्र बाधा मुश्फिकुर रहीम ने खड़ी की है। मेहमान टीम का यह सबसे अनुभवी बल्लेबाज 70 गेंदों का सामना कर 10 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर क्रीज पर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि रहीम बांग्लादेश की पारी को कितनी दूर तक ले जा पाते हैं और क्या वे टीम को पारी की हार से बचा पाते हैं या नहीं। रहीम को दूसरे दिन महमदुल्लाह का अच्छा साथ मिला था और उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को करारा जवाब दिया था। वे 41 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर रिटायर हुए थे। वे हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से रिटायर हुए थे, बांग्लादेश चाहेगा कि वे बल्लेबाजी के लिए उतरकर रहीम के साथ पारी को संभाले। इनके अलावा तो कोई पुछल्ला बल्लेबाज प्रतिकार कर पाए ऐसा नजर नहीं आता है।
बेहद खराब रही थी बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत :
बांग्लादेश के पहली पारी के 106 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी थी। पहली पारी में 241 रनों से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में ठोस शुरुआत चाहिए थी लेकिन हुआ इसके विपरित। ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने ऐसे झटके दिए कि मेहमान टीम 13 रनों पर 4 विकेट खोकर गहरे संकट में नजर आई। ईशांत ने शादमान इस्लाम (0) और कप्तान मोमिनुल हक (0) को खाता खोले बगैर पैवेलियन लौटाया। यादव ने मोहम्मद मिथुन को 6 रनों पर आउट किया तो ईशांत ने इमरुल कायस (5) को कप्तान विराट कोहली के हाथों झिलवाया। इसके बाद रहीम और महमदुल्लाह (39 रिटायर) ने पांचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े। मेहदी हसन 15 रन बनाकर ईशांत के शिकार बने तो उमेश ने ताइजुल इस्लाम (11) को पैवेलियन लौटाया। दूसरे दिन ईशांत शर्मा ने 4 और उमेश यादव ने 2 विकेट लिए