आज छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की नई वेबसाइट को करेंगे लॉन्च

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 नवम्बर को रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की नई वेबसाइट को लॉन्च करेंगे। इस विभागीय वेबसाइट में छ.ग. राज्य के पयर्टन से सम्बन्धी सभी जानकारी उपलब्ध रहेंगी और इसमें पर्यटन मंडल द्वारा संचालित इकाईयों में ऑन लाईन आरक्षण की सुविधा भी रहेगी।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री निवास से प्रातः 9 बजे सिरपुर भ्रमण हेतु बस सुविधा का पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरपुर भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिदिन होटल जोहार छत्तीसगढ़ रायपुर से प्रस्थान करेगी। पर्यटक भ्रमण में प्रति व्यक्ति ए.सी. बस में बेसिक प्लान राशि रूपये 600 है जिसमंे दोपहर का भोजन, गाईड एवं अन्य शुल्क, वाहन सहित शाम की चाय दी जाएगी। इस भ्रमण कार्यक्रम हेतु अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर, गढ़हटरी, गुरूघासीदास परिसर रायपुर टोल फ्री नं. 18001026415 एवं फोन नं. 0771-4224999 पर भी किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *