रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पुरा नगरी सिरपुर तक पर्यटक बस का आज से शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास से आज हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अचानक सिरपुर पहुंचे थे। उन्होंने घंटों घुम-घुमकर वहां का पुरा वैभव देखने के बाद यह अहम सेवा प्रारंभ किया है। इससे सिरपुर में पर्यटन को खासकर बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह सीएम हाऊस में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सिरपुर के लिए एसी बस सेवा का शुभारंभ करते हुए पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में अनेक सुरम्य प्राकृतिक स्थल और ऐतिहासिक धरोहर हैं। पर्यटन विभाग के साथ-साथ संस्कृति विभाग और ग्रामोद्योग को मिलकर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में मोटल बनाए गए थे। पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया था। अब सरकार पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार कर पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेगी। पर्यटन विभाग की इस नई वेबसाइट में छत्तीसगढ़ राज्य के पयर्टन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।
इसमें अब पर्यटकों को पर्यटन मंडल द्वारा संचालित इकाईयों, रिसॉर्ट और मोटल में ऑन लाईन आरक्षण की सुविधा भी मिल सकेगी। पर्यटन मंडल द्वारा मैनपाट, अमरकंटक के कबीर चबूतरा, केंवची के पास आमडोब, सरोदाददर, मोहरा, चित्रकोट, तीरथगढ़ और बालोद में रिसोर्ट का संचालन किया जा रहा है। पर्यटन मंडल के गंगरेल, मचटोली, सिरपुर और चम्पारण्य के रिसोर्ट निजी क्षेत्र को संचालन के लिए दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर सिरपुर भ्रमण हेतु बस सेवा का शुभारम्भ करते हुए पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सिरपुर भ्रमण के लिए प्रतिदिन होटल जोहार छत्तीसगढ़ रायपुर से प्रस्थान करेगी। पर्यटक भ्रमण में प्रति व्यक्ति एसी बस में बेसिक प्लान राशि 600 स्र्पये है। जिसमें दोपहर का भोजन, गाईड एवं अन्य शुल्क, वाहन सहित शाम की चाय भी दी जाएगी।