जगदलपुर। तमिलनाडु के कोयम्बटूर से गिरफ्तार किए गए बीजापुर के नक्सली दीपक उर्फ चंदू को जगदलपुर लाया गया है। अब न्यायालय से अनुमति लेकर बस्तर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि दीपक 2010 से 2012 तक नक्सलियों के बटालियन टीम में सक्रिय था, उस दौरान ताड़मेटला में नक्सलियों द्वारा 76 जवानों की हत्या की गई थी। जानकारी के मुताबिक पूछताछ के बाद पुलिस को इस मामले में कई अहम जानकारियां मिल सकती है। दीपक देश के अलग -अलग क्षेत्रों में सक्रिय रह चुका है। गिरफ्तारी के बाद कैमरे के सामने भी वह माओविस्ट जिंदाबाद का नारा लगा रहा था।
तमिलनाडु के कोयम्बटूर से गिरफ्तार किए गए बीजापुर के नक्सली दीपक उर्फ चंदू…76 जवानों की हत्या के मास्टर माइंड
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/11/download-98.jpg)