रायपुर : मुख्यमंत्री से कृषि मंत्री ने की सौजन्य मुलाकात : स्टेट ऑफ द स्टेट कॉनक्लेव में मिले पुरस्कार की ट्राफी सौंपी

रायपुर, 24 नवम्बर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित स्टेट ऑफ द स्टेट कॉनक्लेव 2019 में छत्तीसगढ को ‘सर्वोत्तम समावेशी विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टतम प्रदर्शन’ के लिए दिए गये पुरस्कार की ट्राफी मुख्यमंत्री श्री बघेल को सौंपी। कृषि मंत्री श्री चौबे ने छत्तीसगढ़ की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया था।
मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए कृषि मंत्री सहित प्रदेशवासियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे राज्य में ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के नारे के साथ नया आर्थिक मॉडल अपनाया गया है। ऐसी अर्थव्यवस्था अपनाई गयी है, जिसके केंद्र में गांव हैं। आज जब पूरे देश में मंदी छाई हुई है, छत्तीसगढ़ के बाजार में रौनक है। राज्य सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी, 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी सहित समाज के सभी वर्ग की उन्नति के लिए योजनाएं और कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। राज्य के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं को मजबूत करने के लिए चौतरफा कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक सर्वश्री देवव्रत सिंह, श्री शिशुपाल सोरी और श्री खेलसाय सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *