नहीं रही स्वैग वाली दादी पुष्पा जोशी, बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

नई दिल्ली: साल 2018 में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘रेड’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली 85 साल की अदाकारा पुष्पा जोशी का मंगलवार को निधन हो गया.

इसकी जानकारी रेड फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया पर दी. राज कुमार गुप्ता ने अपनी और पुष्पा जोशी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ट्वीट किया-‘ ‘पुष्पा जोशी जी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं.

उन्होंने आगे लिखा मेरे डायरेक्शन करियर में ‘रेड’ में आपको एक्टिंग करते देखना बहुत अहम था. आप सेट और उससे बाहर भी हंसमुख और जीवंत थीं. हम आपको बहुत मिस करेंगे.’

पुष्पा जोशी ने फिल्म ‘रेड’ में सौरभ शुक्ला की मां के किरदार में थी.फिल्म में उनके अभिनय को बहुत पसंद किया गया था. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है.

फिल्म ‘रेड’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ‘पुष्पा जोशी जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ. ‘रेड’ फिल्म में आपकी एक्टिंग को देखकर बहुत ख़ुशी हुई हम आपको याद करेंगे. परिवार के प्रति मेरी संवेदना.

रेड’ फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली पुष्पा देवी जब ‘फेवीक्विक के विज्ञापन में नजर आई, तो सब उन्हें स्वैग वाली दादी बुलाने लगे और वो काफी मशहूर हो गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग हफ्ते भर पहले वो घर में फिसलकर गिर गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 26 नवम्बर को उनका निधन हो गया, लेकिन दर्शकों के दिलों में वो हमेशा जीवित रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *