फरीदाबाद में रहस्यमय परिस्थितियों में एक विवाहिता की ससुराल में मौत हो गई. पुलिस ने महिला के मायकेवालों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि सुंदर कालोनी समयपुर निवासी सुशील गुप्ता ने बेटी खुशबू (19) की शादी कुछ माह पूर्व विपिन निवासी सुंदर कालोनी के साथ की थी. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दान-दहेज से खुश नहीं थे.
वे शादी के बाद से ही खुशबू को प्रताड़ित करने लगे. बात-बात पर मारते-पीटते थे. खुशबू ने यह बात कई बार अपने पिता से बताई. पिता ने कई बार सामाजिक तौर पर पंचायतें की, परंतु ससुराल पक्ष के लोग कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर उसी तरह का व्यवहार करने लगते.
बीती रात खुशबू की ससुराल से फोन आया कि उसकी मौत हो गई है. बताया गया कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, लेकिन सच यह है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिएए खुशबू की जान ले ली. अब इस मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास कर रहे है.
पुलिस ने खुशबू के पति विपिन और ससुर मनोज शाहू के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि नामजद आरोपित फरार हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.