रायपुर: प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। इसके साथ ही लोग मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं। वहीं, कुछ स्थानों पर गड़बड़ी की खबरें भी सामने आने लगी है। राजधानी रायपुर से खबर आ रही है कि कई मतदाताओं के नाम दो—दो वार्डों में जोड़ा गया है। कालीमाता वार्ड और नेताजी सुभाषचंद्र वार्ड में 50 से अधिक मतदाताओं का नाम दोनों वार्डों में होने की खबर मिली है।
फर्जी मतदान की आशंका
मतदान शुरू होते ही मतदान दलों की लापरवाही सामने आने लगी है। बताया जा रहा है कि मतदान कर्मियों द्वारा रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 70 और 30 पर लापरवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां आईडी प्रूफ की जांच किए बिना ही मतदान करवाया जा रहा है। लोगों ने फर्जी मतदान की आशंका जताई है।
जांजगीर में हंगामा
जांजगीर के वार्ड क्रमांक-18 में फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा हो गया। फर्जी मतदान की आशंका के शक में वोटिंग करने से रोकने पर शख्स ने हंगामा कर दिया। बहरहाल अधिकारी और पुलिस मिलकर हंगामा शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि आज पूरे प्रदेश के आम निर्वाचन वाले 151 और उपनिर्वाचन वाले दो नगरीय निकायों मतदान होना है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी कर ली है। सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 27 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 40 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।