रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल में आनेवाले ग्राम छाल के जंगल में शाम एक जंगली हाथी के हमले से वन रक्षक मुकेश पाण्डेय सहित दो लोगों की मौकै पर ही मौत हो गई.जंगली हाथी के इस हमले में चार अन्य ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किलों से भाग कर अपनी जान बचाई है.
धर्मजयगढ़ वन मंडल अधिकारी प्रनय मिश्रा ने बताया कि वन विभाग ने आज जंगली हाथियों का उत्पात से प्रभावित छाल वनपरिक्षेञ अन्तर्गत पोड़ी गांव में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए बैठक आयोजित की थी इस बैठक के बाद वन रक्षक और ग्रामीण जंगल के मार्ग से पैदल वापस लौट रहे थे. इस दौरान एक दंतैल हाथी ने अचानक दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वन रक्षक मुकेश पाण्डेय सहित दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि क्रुद्ध हाथी मृतकों के शव के पास ही बैठ गया है. इससे शव उठाने में दिक्कत हो रही है।
क्रुद्ध हाथी मृतकों के शव के पास ही बैठ गया
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG-20190620-WA00002.jpg)