रायपुर। । Chhattisgarh News मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति एनआरसी पर दस्तखत नहीं करेगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी एनआरसी को लेकर दिए मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले ही एनआरसी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। सिंहदेव इस संबंध में लगातार ट्वीट कर रहे हैं और सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि जब मुख्यमंत्री बघेल ने खुद कह दिया है कि एनआरसी पर दस्तखत नहीं करेंगे तो मैं और छत्तीसगढ़ का कोई भी शख्स इस पर दस्तखत नहीं करेगा। मैं मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करता हूं, और पूरा समर्थन करता हूं। वहीं, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत नेे भी मुख्यमंत्री की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि मैं भी एनआरसी पद साइन नहीं करूंगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि एनआरसी नोटबंदी की तरह है
इसके पहले मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि एनआरसी नोटबंदी की तरह है। लाइन में लगकर हमको अपनी नागरिकता प्रमाणित करनी पड़ेगी। नोटबंदी से जिस तरह लोगों को परेशानी हुई, और उससे कुछ नहीं निकला, उसी तरह एनआरसी है, इससे कुछ होने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पहला आदमी होऊंगा जो उस एनआसी रजिस्टर में दस्तखत नहीं कस्र्गा, सरकार चाहे कुछ कर ले।