होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात देकर तीन मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की। पहला मैच बारिश की वजह से गुवाहाटी में धूल गया था। अब श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा। इंदौर में खेला गया यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला था और दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही मैच में भारत के सामने श्रीलंकाई चुनौती थी। इस जीत के साथ ही भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में अपना अजेय रिकॉर्ड भी बरकरार रखा। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी का यह मैदान अब टीम इंडिया का अभेद किला बन चुका है।
दरअसल, होलकर स्टेडियम में अब तक खेले गए नौ में नौ मुकाबलों में भारत को जीत मिली। MPCA के इस मैदान पर अबतक दो टी-20 इंटरनेशनल, पांच वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है और सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने अपने विपक्षी को मुंह की खिलाई है।
- 22 दिसंबर 2017, भारत बनाम श्रीलंका: भारत 88 रन से जीता
- 07 जनवरी 20202, भारत बनाम श्रीलंका: भारत 7 विकेट से जीता
-
इंदौर में हुए पांच वनडे मैच में भारत का रिकॉर्ड
- 15 अप्रैल 2006, भारत बनाम इंग्लैंड: भारत 7 विकेट से जीता
- 17 नवंबर 2008, भारत बनाम इंग्लैंड: भारत 54 रन से जीता
- 08 दिसंबर 2011, भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 153 रन से जीता
- 14 अक्टूबर 2015, भारत बनाम साउथ अफ्रीका: भारत 22 रन से जीता
- 24 सितंबर 20175, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत 5 विकेट से जीता
-
इंदौर में हुए टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
- 8-11 अक्टूबर 2016, भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारत 321 रनों से जीता
- 14-16 नवंबर 2019, भारत बनाम बांग्लादेश: भारत पारी और 103 रन से जीता
- 7 जनवरी 2020 से पहले होलकर स्टेडियम में 22 दिसंबर 2017 को पहला टी-20 खेला गया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका था। 35 गेंदों पर सैकड़ा और 43 गेंदों में 118 रन की पारी के बूते भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर 88 रन से मैच जीता था।