नई दिल्ली। देश की कई ट्रेड यूनियनों और बैंकों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। बंद का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। वहीं, बंद के चलते बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट और अन्य सुविधाओं पर हड़ताल का असर साफ नजर आ रहा हैं।
भारत बंद के बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के हृदयपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने चार कच्चे बम बरामद किए हैं। ये बम कहां से लाए जा रहे हैं। और कहां इसका इस्तेमाल किया जाएगा। पुलिस की टीम मामले को लेकर अलर्ट हो गई।
बता दें कि आज हो रहे ट्रेड यूनियनों और बैंकों की हड़ताल में ट्रेड यूनियंस का दावा है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर से करीब 25 करोड़ लोग इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। वहीं, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक, आज होने वाले भारत बंद में 6 बैंक यूनियन शामिल हो रही हैं।