रेन वॉटर हार्वेस्टिंग नही लगाने वाले 13 औद्योगिक ईकाईयों को नोटिस जारी  

रायपुर : बारिश के जल के संरक्षण के लिए कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन द्वारा जिले के सभी औद्योगिक ईकाईयों को वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि जिले के औद्योगिक इकाईयों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच जिला अधिकारियों की 20 टीम गठित की गई है। जांच दल के प्रतिवेदन अनुसार रायपुर जिले में स्थापित 49 औद्योगिक ईकाईयो में 161 रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित होना पाया गया तथा 13 औद्योगिक ईकाईयों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित नही, क्रियाशील नही तथा मरम्मत की आवश्यकता होना पाया गया जिन्हे कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिन 13 औद्योगिक ईकाई को नोटिस जारी किया गया है उनमें मेसर्स गोयल पल्सेस गोंदवारा, मेसर्स मणवक्ष्या पल्सेस, गोंदवारा, मेसर्स वंदना इस्पात उरला, मेसर्स शिवाली उद्योग उरला, मेसर्स बालाजी लोहा लिमिटेड उरला, मेसर्स शिव शर्मा ब्रिक्स नेऊरडीह मांढर, मेसर्स फार्चुन मेटल्स ग्राम सोंडरा सिलतरा, मेसर्स अशोक पॉलीमर्स प्लॉट नं. 120 औद्योगिक क्षेत्र उरला, मेसर्स अभिषेक स्टील इण्डस्ट्रीज 535 औद्योगिक क्षेत्र उरला, मेसर्स भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड 283 स्ट्रीट उरला, मेसर्स आनंद टाईल्स 208बी सेक्टर-सी उरला, मेसर्स प्राइम इस्पात, ग्राम गुमा उरला और मेसर्स जे.आर. कोल्ड स्टोरेज ग्राम गुमा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *