कानपुरः एक मिनट में 600 गोलियां दागने में सक्षम नई मशीन गन

ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कारबाइन (जेपीपीसी) विकसित करने वाली लघु शस्त्र निर्माणी (एसएएफ) ने नई लाइट मशीन गन बेल्ट फेल्ड तैयार की है। इसके सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं। मशीन गन सभी मानकों पर खरी उतरी है। कुछ समय पहले सेना ने 40 हजार मशीन गनों के ओपेन टेंडर निकाले थे। टेंडर में आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) भी इस गन को लेकर शामिल हो रहा है। गन को आर्डनेंस-डे पर प्रदर्शित भी कि या जाना था लेकिन प्रदर्शनी स्थगित हो गई है।

इस मशीन गन में मैगजीन की जगह गोलियों की लंबी बेल्ट होती है। मैगजीन से 30 राउंड ही फायर किए जा सकते थे लेकिन इस आधुनिक गन से एक मिनट में 600 गोलियां दागी जा सकेंगी। इसके अलावा यह हल्की (नौ किलो 10 ग्राम) भी है। निर्माणी के सूत्रों ने बताया मैग गन और एलएमजी का आधुनिक संस्करण बेल्ट फे ल्ड है। करीब दो साल से इस गन को विकसित किया जा रहा था।

मशीन गन की खासियत
कैलिबर 7.62 एमएम
लेंथ 1200 एमएम
रेंज 800 मीटर
रेट आफ फायर 600 राउंड पर मिनट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *