रायपुर 16 मार्च 2020
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता स्वर्गीय श्री दखलूराम भगत को सासंद, विधायक, सचिव खाद्य सहित अन्य वरिष्ठजनों ने उनके गृहग्राम पार्वतीपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
श्री भगत के परिवारजनों से मुलाकात करने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधायक श्री कुंवरसिंह निषाद, संगीता सिन्हा, विनोद सेवन लाल चंद्राकर, डॉ. विनय जायसवाल, श्री इन्द्राशाह मंडावी, श्री भुनेश्वर सिंह बघेल सहित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, विशेष सचिव श्री आर.प्रसन्ना, आईपीएस श्री के. कश्यप, श्री टी. एक्का, श्री एस. एस. सूरी, सुश्री मधुलिका सिंह व जिला सहकारी बैंक अम्बिकापुर के अध्यक्ष श्री रामदेव राम, नगर निगम अम्बिकापुर के सभापति श्री अजय अग्रवाल, श्री लल्लन प्रताप सिंह पूर्व सभापति, श्री अमित प्रताप, लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष, श्री सत्यनारायण शर्मा के पुत्र श्री पंकज शर्मा, बिश्रामपुर व चिरमिरी एस.ई.सी.एल के उच्च अधिकारी, स्व. श्री उदय मुदलियार के सुपुत्र श्री जितेंद्र मुदलियार, श्री अनूप तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री जे.पी. गुप्ता अधिवक्ता, श्री विनोद जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य, श्री दीपक गुप्ता जनपद अध्यक्ष, श्री कौसल सिंह पूर्व सरपंच, श्री मुकेश शर्मा ग्राम पार्वतीपुर पहुंचे। इस दौरान सभी नें मंत्री श्री भगत के स्वर्गीय पिता श्री दखलूराम भगत को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की।