दंतेवाड़ा और नारायणपुर में अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ डीजीपी
ने की नक्सल विरोध अभियान की समीक्षा
रायपुर 16 मार्च 2020
पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने आज यहां दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। श्री अवस्थी ने नक्सलियों के विरूद्ध ऑपरेशन तेज करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि नक्सल ऑपरेशन में तेजी लाते हुए निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा सर्चिंग तेज करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीजीपी श्री डीएम अवस्थी, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री डीएचपी राजु, आईबी के ज्वाईंट डॉयरेक्टर श्री जयदीप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर श्री पी. सुंदरराज, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज श्री संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक एसआईबी, एसटीएफ, नारायणपुर, कांकेर, कोण्डागांव, आईटीबीपी कमाण्डेंट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।