दुर्ग. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दुर्ग (Durg) जिले के भिलाई (Bhilai) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित (Covid-19) एक मरीज के पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. भिलाई के सुपेला थाने में फरीदनगर के निवासी कोविड-19 की मरीज के पति ने पत्नी के साथ महाराष्ट्र के धुलिया में शादी समारोह में शामिल होने की जानकारी छुपाई. इतना ही नहीं वो संक्रमित अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ही धुलिया से दुर्ग ट्रक में लिफ्ट लेकर लौटा था. इसके बाद वो घूमता रहा और कई लोगों के संपर्क में भी आया. जबकि महिला और उसके बच्चों को प्रशासन ने ट्रेस कर दुर्ग के क्वारंटाइन सेंटर में रखा था. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके पति को ट्रेस किया गया है.
भिलाई में बीते 5 मई को एक महाराष्ट्र से लौटी कए महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद से प्रशासन को पता चला था कि महिला के उसका पति भी लौटा था, लेकिन प्रशासन को चकमा देकर वो अपने घर फरीदनगर चला गया. महिला में संक्रमण की पुष्टि के बाद फरीदनगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. महिला के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. इसी बीच उसके पति के खिलाफ जुर्म भिलाई के सुपेला पुलिस थाने में दर्ज कर लिया गया है.
23 एक्टिव केस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के 59 मामले सामने आए हैं. इनमें से 36 के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जबकि 23 एक्टिव मरीजों का इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा है. इतना ही नहीं राज्य में लॉकडाउन व क्वॉरंटाइन के नियमों के उल्लघंन मामले में बीते 6 मई को राज्य में 26 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया. इसमें मुंगेली में 10, महासमुंद में 3, बलौदाबाजार में 1, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 3, कबीरधाम में 1, कोरबा में 3, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 3 अपराध दर्ज किए गए.