राजनांदगांव : कांग्रेस नेता नवाज खान के बिगड़े बोल, जिला आयुर्वेद अधिकारी को फोन पर दिया गंदी गली , ट्रांसफ़र लिस्ट को लेकर अधिकारी को कहा मेरे कहने पर CM भी तबादला करता है तुम कौन होते हो,बात नही मानने पर डॉक्टर का ट्रांसफर बस्तर करने नवाज खान ने दी धमकी, धमकी वाली आडियो को अधिकारी ने किया वायरल, वायरल के बाद एएसपी से कार्यवाही के लिए की लिखित शिकायत।राजनांदगांव जिले में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने ट्रांसफर को लेकर जमकर गाली गलौच करने और धमकी देने का ऑडियो वायरल होते ही शहर की राजनीति का माहौल गरमा गया है वहीं भाजपा इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को धेरने में भी पिछे नहीं रही ।
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की तबादला निती के बाद जहां कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए वही अपने-अपने कर्मचारियों का ट्रांसफर अपने मुताबिक करने को लेकर अधिकारियों पर दबाव भी बना रहे हैं वही अधिकारी उनकी बात नही मान रहे हैं तो गाली-गलौज और धमकी पर भी उतारू दिख रहे हैं ऐसा ही एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान ने जिला आयुर्वेद अधिकार अरविंद कुमार मरावी को जमकर गाली-गलौज देने के अलावा अपशब्द भी कहे हैं जिसे हम आपको सुना तो नहीं सकते लेकिन ऐ महाशय यहा भी नहीं रूके और ऐ कहते नजर आए की मेरी बात पर सीएम भी लोगो कां ट्रांसफर कर देते हैं तो तुम कौन हो और कल कलेक्टर के चेम्बर में पूरी फाईल लेकर आना और फिर तुम अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर बस्तर जाना , रही बात ट्रांसफर की तो तुम पैसा लेकर ट्रांसफर कर रहे हो जबकि इस ऑडियो मे कांग्रेस के दो विधायक दलेश्वर साहू और छन्नी साहू का भी नाम आ रहा है जिन्होंने भी ट्रांसफर के लिए रिकमैंड किया है । वही इस पूरे मामले पर नवाज खान का कहना है की आडियो फर्जी है और इसकी शिकायत कर जाँच की बात कह रहे है।
लेकिन ट्रांसफर के इस चक्कर में कांग्रेस के कुछ नेताओं के जेब तो भर रहे हैं वही कांग्रेस के जनाधार पर बट्टा भी लगातार रहे हैं खैर जिला आयुर्वेद अधिकारी अरविंद कुमार मरावी ने इस मामले पर पुलिस और कलेक्टर से लिखीत शिकायत की है लेकिन आने वाले समय में यह देखना होगा कि सत्ता के नशे में चूर नेताओं पर उनकी सरकार क्या कार्रवाई करती है ।
जिला आयुर्वेद अधिकारी को मोबाइल पर धमकाने और गली देने के विडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गरमा गई है और वही शहर मे हर को अलग अलग तरह की बाते समाने आ रही है वही राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने कहा की जिस तरह से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने एक अधिकारी को ट्रांसफ़र लिस्ट को लेकर मोबाइल पर गाली देना और धमकाना ये कभी निंदिया है और कांग्रेस पार्टी की आददतन है की इस तरह का कार्य करना इस पर पार्टी को कार्यवाही करना चाहिए।