जांजगीर-चांपा : जांजगीर के फैमिली कोर्ट में गुजारा भत्ता की राशि पत्नी को देने 33 हजार के सिक्के 5 बोरियों में लेकर पहुंचे पति पुनीराम साहू को कोर्ट ने कहा कि खुद गिनो और पत्नी के घर भी पहुंचाओ. कोर्ट ने कहा कि पत्नी को परेशान करने की मंशा से इतनी तादाद में सिक्के लाया गया गया है. सिक्के 1, 2, 5 और 10 के थे, जिसका वजन 100 के करीब था. पति पुनीराम, वैन में अपने परिजन के साथ 5 बोरियों में सिक्के लेकर गुजारा भत्ता की राशि अपनी पत्नी को देने कोर्ट पहुंचा था. – दरअसल, पामगढ़ के कोसला के पुनीराम साहू और पत्नी यशोधरा साहू, पारिवारिक विवाद के कारण 20 साल से अलग रह रहे हैं. परिवार परामर्श केंद्र में मामला नहीं सुलझने पर फैमिली कोर्ट में प्रकरण चला. कोर्ट ने पति पुनीराम को हर माह पत्नी को 37 सौ रुपये देने का आदेश दिया गया था, लेकिन 8 माह से गुजारा भत्ता नहीं दे पाया था. इस बीच 22 जुलाई तक गुजारा भत्ता देने कोर्ट का आदेश जारी किया, फिर पति पुनीराम साहू, 33 हजार के सिक्के लेकर पत्नी को गुजारा भत्ता की राशि देने कोर्ट पहुंचा. यहां कोर्ट ने पति को सिक्के खुद गिनकर और पति के घर पहुंचाकर देने का आदेश दिया।
5 बोरियों में सिक्के लेकर गुजारा भत्ता की राशि पत्नी को देने कोर्ट पहुंचा
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/07/coins-in-5-bags.jpg)