रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व जेसीसी-जे सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन को आज तीन दिन ही हुआ है. उनके निधन के बाद से ही जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अगले हफ्ते रायपुर आ रहे हैं.
पीएल पुनिया ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में इन अटकलों को खारिज किया है. राजधानी पहुंचने के बाद पुनिया दो दिन रायपुर में ही रहेंगे. वे निगम मंडल की नियुक्तियों पर चर्चा और संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे.