कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ में कई IPS के तबादले. अजय कुमार यादव बने रायपुर के नये SSP. रायपुर SSP आरिफ शेख को उप पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू और एसीबी की जिम्मेदारी. कोंडागांव एसपी की जिम्मेदारी सिद्धार्थ तिवारी को, बीएस ध्रुव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी, प्रशांत ठाकुर को एसपी दुर्ग की जिम्मेदारी, सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह को सेनानी चौथी वाहिनी छसबल माना रायपुर की जिम्मेदारी, टीआर कोशिमा को एसपी सरगुजा की जिम्मेदारी, रामकृष्ण साहू को एसपी बलरामपुर की जिम्मेदारी, बालाजी राव सोमावार को एसपी जशपुर की जिम्मेदारी, शंकर लाल बघेल को सेनानी सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर की जिम्मेदारी, उदय किरण को एएसपी दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी, सुनील शर्मा एएसपी सुकमा की जिम्मेदारी, पंकज चन्द्रा को एसपी ईओडब्ल्यू एसीबी रायपुर की जिम्मेदारी, और अभिषेक माहेश्वरी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस के साथ अतिरिक्त प्रभार एएसपी क्राईम रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है. देखे पूरी सूची.