बिलासपुर : जिले के मस्तूरी के ग्राम पेंड्री के युवक ने मस्तूरी पुलिस की प्रताड़ना से लगा ली फांसी परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप इस घटना से पुलिस विभाग को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आया।
मृतक आकाश भास्कर पिता राकेश भास्कर 20 वर्षिय ग्राम पेंड्री का रहने वाला था बीती रात 09:00 बजे मस्तूरी थाना से si यदु यादव, संतोष पाटले, चन्द्रप्रकाश भारद्वाज,प्रदीप यादव कुछ काम का बहाना बता कर आकाश के घर गया था जहाँ आकाश के बारे में जानकारी लिया गया। जहा घर के सदस्यों ने बताया कि कल दोपहर 03:-00 बजे आकाश कोरबा अपने चाचा के घर गया है। कोरबा का एड्रेस भी लिया गया।मृतक के भाई ने बताया की उसके द्वारा आकाश को फोन कर पुलिस से बात करायी गयी, तब पुलिस ने गाली गलोज कर आकाश को धमकाया गया और थाना मे जल्दी उपस्थित होने कहा गया। इस पुरे वाकये से आकाश ने घबरा कर आत्महत्या कर ली। इस बीच मस्तूरी पुलिस के द्वारा घर के सदस्यों को भी धमकाया चमकाया गया और कहा गया कि कल किसी भी हालत में थाना लेकर आना होगा।
मस्तूरी पुलिस की इस घटना से लोगो मे आक्रोश है इसकी शिकायत थाना से लेकर sp और आई. जी. को लिखित शिकायत देंगे और इस घटना पर कार्य वाही नही होने पर गामीणो ने उग्र आंदोलन की तैयारी पर है।
कुलदीप सिंह भास्कर मृतक का भाई
तोप सिंह asi थाना मस्तूरी
रिपोर्ट सुधीर सुमन