डबरी(तलाब) खनन के अनुदान पर करोड़ों का घोटाला

कांकेर : कांकेर जिले के अंतर्गत कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के परलकोट क्षेत्र में मत्स्य विभाग द्वारा नीलक्रांति योजना के तहत डबरी खनन, मछली पकड़ने का जाल, मछली के दाना, मत्स्य विभाग द्वारा बाटे गए गाड़ियों के अनुदान राशि पर जम कर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसपर संबंधित अधिकारियों द्वारा सिर्फ जाँच का हवाला देकर चुप्पी साधे हुए है, जिसपर अब परलकोट क्षेत्र का सियासी गलियारों में जम कर माहौल बनता दिखाई दे रहा है, इस क्षेत्र में अब तक का सबसे ज्यादा रकम का भ्रष्टाचार देखा जा रहा है, जिसमे गरीब किसानों मजदूरों के हक के पैसों का संबंधित अधिकारियों और दलालों द्वारा बंदरबाँट किया गया है।

अशीम राय(भाजपा नेता)का कहना है कि ये शासन की महत्वपूर्ण योजना गरीबो के लिये था इस पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दास्त नही किया जाएगा, वर्तमान सरकार कार्यवाही नही करती तो जन आंदोलन करेंगे ,जरूरत पड़ी तो न्यायालय भी जाएंगे।

बाइट-ऋषि मजूमदार (आम आदमी पार्टी नेता)- सरकार अपना जिम्मेदारी निभा नही पा रही है इस प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ और अब तक कोई कार्यवाही नही, हम किसानों के साथ मिलकर जन आंदोलन जरूर करेंगे ताकि किस किसान को उसके हक़ से बंचित न होना पड़े।

निशा नेताम (SDM पखांजुर)- इस विषय पर जांच टीम गठित किया गया है जल्द ही कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *