सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर कई खुलासे हो रहे है। जब से इस मामले में रिया चक्रवर्ती एक विलेन की तौर पर सामने आई है, तब से इस केस को नया मोड़ मिल चुका है। पूछताछ में उनके करीबी अलग-अलग बातें कर रहे है। सुशांत के दोस्तों का कहना है कि जब से रिया चक्रवर्ती सुशांत की लाइफ में आई है, तब से सुशांत में काफी बदलाव आया है। दोस्तों का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत को अपने इशारों पर चलाती थी, उन्हें अपने कंट्रोल में रखती थी। सुशांत के एक्स असिस्टेंट अंकित आचार्य ने भी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं। अंकित आचार्य ने बताया कि रिया से मिलने के बाद सुशांत काफी परेशान रहने लगे थे। वो फुर्तीले किस्म के शख्स थे लेकिन सुस्त से रहने लगे थे। ये सब बातें अंकित आचार्य ने ‘जूम एंटरटेनमेंट’ नामक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कही। अंकित ने बताया कि जब भी वो सुशांत (Sushant Singh Rajput) से मिलते थे, तो उनका हंसता-मुस्कुराता हुआ चेहरा देखते थे, लेकिन रिया के जिंदगी में आने के बाद जब वो सुशांत से मिलते थे तो उनकी मुस्कान गायब रहती थी।
अंकित आचार्य ने कहा कि टेंशन की वजह से सुशांत के काले घेरे हो गए थे और उसके होंठ काले पड़ गए थे। इस मुलाकात में उन्होंने अच्छे से बात नहीं की थी। इसके अलावा, एक और एक्स असिस्टेंट सब्बीर अहमद का भी बयान सामने आया, उन्होंने रिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने सुशांत तक संपर्क साधने के सारे रास्ते बंद कर दिया था और पुराने स्टाफ को निकाल दिया था। सब्बीर अहमद ने कहा कि पुराने स्टाफ निकालने जाने वाली बात को लेकर मुझे नहीं पता कि ये बात कितनी सच है, लेकिन जो हमारे जाने के बाद काम कर रहे थे, उनके जरिए ऐसी जानकारी मिली थी कि उन्हें हर चीज के लिए रिया से बात करनी होती थी।