केशकाल : ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ले कर जा रहे थे 10 किलो गांजा… 3 आरोपी गिरफ्तार

केशकाल । पुलिस को एक बार फिर सफलता हासिल हुई है, पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे 3 आरोपियों को धर दबोचा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहास्पद वाहन की जांच की जा रही थी, इस दौरान पुलिस ने 10 किलो गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत पचास हजार बताई जा रही है। फिलहाल तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

दरअसल कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दादरगढ़ में पिछले दो दिनों से वाहनों की जांच की जा रही थी, जिसके बाद 13 सितंबर को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने दादरगढ़ कैम्प के सामने चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की, गाडियों को रोककर पूछताछ किया गया। संदेहास्पद कार यू.पी 16 एएन 1677 को रोक कर जांच करने पर कार के चारों दरवाजे से 32 पैकेट में लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया गया।

थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि जब उक्त संदेहास्पद वाहन को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने चेकपोस्ट में लगे बैरिकेडिंग को ठोकर मार कर भागने का प्रयास किया। कार इतनी तेज गति से आ रही थी कि आरक्षक ललित नेताम उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे। जिसके बाद पुलिस ने ओवरटेक कर के घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा।

ओडिशा से गाजियाबाद लेकर जा रहे थे गांजा-

थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि तस्करी में शामिल तीनों आरोपियों में सुनील राठी पिता शंकर राठी उम्र 29 वर्ष, नरेंद्र कुमार पिता राजपाल सिंह उम्र 37 वर्ष, व रोहित कुमार सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 18 वर्ष तीनो सिहानीगेट जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि गांजा ओडिसा से गाजियाबाद (उ.प्र.) लेकर जा रहे थे। प्राप्त गांजे की अनुमानित कीमत 50000 रूपया है। अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट 307 भादवि के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. राजीव गोटा, प्रधान आरक्षक ललित नेताम, आरक्षक लिलेश्वर ध्रुव , अरूण नेताम, भक्तु राम भदरे, हरिचंद मण्डावी, सहायक आरक्षक नारायण शार्दूल का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *