180 km/ घंटे की स्‍पीड से दौड़ने वाली भारत की पहली RRTS ट्रेन का First Look आया सामने

नई दिल्‍ली: भारत में RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) ट्रेन का फर्स्ट लुक का आज शुक्रवार को अनावरण किया गया है. यह भारत में 180 किमी प्रति घंटे की गति वाली अपनी तरह की पहली ट्रेन होगी. इसका उत्‍पादन साल 2022 से तय किया गया है.

ट्रेन के अनावरण के दौरान इस दौरान शहरी विकास मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद रहे. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस कॉरिडोर) एक रेल आधारित तीव्र गति, उच्च क्षमतायुक्त, सुरक्षित और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन परियोजना है.

बता दें कि कि भारत में सबसे तेज गति 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस में होगी. यहां ये ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ सकेंगी. RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) परियोजना के तहत इस मार्ग पर 24 स्टेशन होंगे. ट्रेनों का मेरठ से दिल्ली तक का समय 60 मिनट से भी कम हो जाएगा. इसके अलावा भी देश में अन्‍य जगह भी ऐसी ही परियोजनाएं होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *