नई दिल्ली: बीते गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और केएल राहुल (KL Rahul) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच हुआ. इस दौरान RCB के कप्तान विराट कोहली खेल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके फील्डिंग के दौरान कई कैच छोड़ने के बाद बैटिंग के लिए उतरने पर भी वह केवल एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. विराट कोहली के आउट होते ही कमेंट्री पैनल के सदस्य सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट की फॉर्म पर कमेंट करते हुए उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसके चलते अब वह विवादों में घिरे हुए हैं
यही नहीं, खुद अनुष्का शर्मा ने भी सुनील गावस्कर की खुद पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने सुनील गावस्कर से पूछा है कि आखिर क्रिकेट में उन्होंने उनका नाम क्यों घसीटा. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में गावस्कर पर निशाना साधते हुए लिखा- ‘मिस्टर गावस्कर, आपका मैसेज काफी हैरान कर देने वाला था. लेकिन, मैं आपको ये बताना चाहूंगी कि आपने खेल के दौरान एक खिलाड़ी के प्रदर्शन के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार ठहराने के बारे में क्यों सोचा?
अनुष्का आगे लिखती हैं- ‘मुझे भरोसा है कि पिछले कुछ सालों में खेल पर कमेंट्री करते हुए हर क्रिकेटर की प्राइवेट लाइफ का सम्मान किया होगा. लेकिन, क्या आपको नहीं लगता कि आपके मन में मेरे और हमारे लिए भी समान सम्मान होना चाहिए. मुझे भरोसा है कि कल रात के बाद मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग में कई अन्य शब्द भी हो सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ‘क्या आपको ये सही लगता है कि इसमें आप मेरे नाम का इस्तेमाल करें? ये 2020 है, लेकिन मेरे लिए चीजें अभी भी नहीं बदली हैं. आखिर कब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा. मुझ पर इस तरह के कमेंट करना बंद किया जाएगा. आदरणीय मिस्टर गावस्कर, आप एक लेजेंड हैं. आप उन लोगों में से हैं, जिनका नाम इस खेल में जेंटलमैन के तौर पर लिया जाता है. मैं बस आपको ये बताना चाहती हूं कि जब आपने ये कहा तो मुझे कैसा लगा.’