भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले और केंद्रीय गृहमंत्री (Home Minister) अमित शाह ( Amit shah) का आज जन्मदिन है. गृहमंत्री के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, ‘अमित शाह जी को जन्मदिन की बधाई. हमारा देश उस समर्पण और उत्कृष्टता का गवाह है, जिससे वे भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं. बीजेपी की मजबूती में उनका योगदान भी स्मरणीय है. ईश्वर उन्हें भारत की सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया, ‘जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, जुझारू एवं कुशल रणनीतिकार, राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को अभेद्य बनाने वाले गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं, प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’
इसके साथ ही भाजपा के नेताओं और मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने भी गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश के गृहमंत्री और कैबिनेट में मेरे साथी अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.’
बीजेपी (BJP) के इतिहास में जब से अमित शाह को पार्टी की कमान मिली है उनका काल स्वर्णिम रहा है. उनका जन्म 22 अक्तूबर, 1964 को मुंबई में हुआ था. वे गुजरात के हिंदू वैष्णव परिवार से ताल्लुक रखते हैं.