नई दिल्ली: दिवाली आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. दिवाली हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं. और दिवाली आने से कुछ दिन पहले ही घर जाने की तैयारियां करने लगते हैं. दिवाली के समय में घर पर काम काफ ज्यादा होता है. तो अगर आप भी इस दिवाली छुट्टियों पर घर जा रहे हैं तो आप फैमिली के साथ मिलकर आप कुछ ऐसे काम कर सकते हैं जिनसे आपके घरवाले खुश हो जाएंगे. और कुछ अच्छी यादें बनेंगी. आइए जानते हैं-
खाना बनाएं- दिवाली से पहले घर के सभी लोग साफ-सफाई में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घरवालों के लिए खाना बना देंगे तो वह काफी खुश हो जाएंगे. और उनक थोड़ा काम आसान हो जाएगा.
बड़े-बुजुर्गों के साथ बैठे- दिवाली में घर की साफ-सफाई में काफी बिजी रहते हैं और घर के बड़े-बुजुर्ग अकेले बैठे रहते हैं औसे में आप उनके साथ बैठकर बातें कर सकते हैं या उनसे पहले जमाने की कहानियां सुन सकते हैं .
भाई- बहन के साथ बिताएं समय- इन दिनों भाई-बहन के साथ मिलकर घर की सजावट में उनका हाथ बटाएं, उन्हें खरीददारी के लिए लेकर जाएं. यह सब उन्हें बहुत अच्छा महसूस करवाएगा और आपको भी व्यस्तताओं के बावजूद उनके साथ मस्ती करने का अवसर मिल जाएगा.
पापा के सिर की करें मालिश- घर का पेंट, लाइटिंग आदि सब पिता के जिम्मे होता है. रात होने तक तो पापा थक जाते हैं इसलिए जब रात को पापा के सिर की मालिश करें.