पति पत्नी चलाते थे ये हाईटेक कॉलगर्ल रैकेट……WhatsApp पर लड़कियां होती थी सेलेक्ट

रांची 11 नवंबर 2020। राजधानी रांची में एक हाईटेक सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पति-पत्नी मिलकर कॉलगर्ल के इस रैकेट को चलाते थे। पौष इलाके में चल रहे इस रैकेट में सब कुछ हाइटेक तरीके से संचालित होता था। कम उम्र की लड़कियों की फोटो पहले व्हाट्सएप के ग्रुपों में भेजी जाती थी और फिर लड़की को सेलेक्ट करने के बाद रेट भी व्हाट्सएप पर ही तय की जाती थी। सबकुछ तय हो जाने पर लड़कियों को सीधे ठिकाने पर भेजा जाता था।

ये पूरा मामला राजधानी रांची में अरगोड़ा पुलिस ने अरगोड़ा के तारामणि अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी कर रविवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। फ्लैट से दो लड़की समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में रातू रोड ग्वालाटोली का अनिल कुमार, कर्बला टैंक रोड का मो वसीम अकरम और मो साहिल, हिंदपीढ़ी ग्वालाटोली का मारूफ गद्दी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी का सौरभ कुमार समेत दो युवती शामिल है। अनिल सेक्स रैकेट गिरोह का सरगना है। पकड़ी गई दो में से एक युवती उसकी कथित पत्नी है, जो लातेहार के बालूमाथ की है। वहीं दूसरी जमशेदपुर के कदमा की है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि तारामणि अपार्टमेंट में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

सूचना पर अरगोड़ा पुलिस की टीम ने अपार्टमेंट के फ्लैट में छापा मारा। वहां दो युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। वे पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन महिला पुलिस की मौजूदगी में दोनों युवतियों समेत युवकों को धर दबोचा गया। फ्लैट के दूसरे कमरे से भी पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा। छापेमारी के क्रम में फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। किराए पर लिया फ्लैट, करने लगा गलत काम तारामणि अपार्टमेंट के जिस फ्लैट से पुलिस ने दो युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है, उनमें से एक को रैकेट का सरगना अनिल अपनी पत्नी बताकर किराए पर फ्लैट लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *