पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली हिड़मा मुचाकी ढेर हो गया है. मौके से शव के साथ 9MM की पिस्टल भी बरामद की गई है. कटेकल्यान थानाक्षेत्र के चिकपाल और मारजुम के जंगलों में तड़के सुबह डीआरजी, सीएएफ जवानों और नक्सलियों के बीच की मुठभेड़ बताई जा रही है.
दंतेवाड़ा. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली हिड़मा मुचाकी ढेर हो गया है. मौके से शव के साथ 9MM की पिस्टल भी बरामद की गई है. कटेकल्यान थानाक्षेत्र के चिकपाल और मारजुम के जंगलों में तड़के सुबह डीआरजी, सीएएफ जवानों और नक्सलियों के बीच की मुठभेड़ बताई जा रही है. एसपी अभिषेक पल्लव ने और भी नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है. बता दें कि कल इसी इलाके से नक्सलियों का छिपाया समान 3 आईईडी और वायर भी बरामद हुआ था.