इटावा में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की नहाते समय बाथरुम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद और शवगृह में बॉडी रखवाकर पुलिस को सूचना दी गई। वहीं परिजनों के अनुसार बाथरुम में लगे गीजर से निकली गैस के कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के नौरंगाबाद शाही मस्जिद के पास रहने वाले मो.फैजान की 22 वर्षीय पत्नी इनारा गुरुवार की सुबह बाथरुम में नहाने गई थी। सास रोशन ने बताया कि उनके पति मो.इदरीश ईदगाह स्थित अपने गैराज पर गए थे। जबकि बेटा फैजान सैफई स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान पर गया था। सुबह करीब 11 बजे उनकी बहू इनारा नहाने के लिए बाथरुम में गई थी। काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकली तो उन्होंने बहू को कई बार आवाज दी लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।
इस पर उन्होंने अपने पति व बेटे को फोन से इसकी जानकारी दी। इस पर कुछ देर बाद घर पहुंचे पति ने बाथरुम का दरवाजा तोड़कर खोला तो बहू बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। इस पर उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोशन ने बताया कि 17 अगस्त को उनके बेटे की शादी हुई थी। बहू की अकाल मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। इमरजेंसी बार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ.पीयूष तिवारी ने बताया कि विवाहिता की मौत के कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस को सूचना देकर शव को शवगृह में रखवाया गया।