देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में एंट्री करने पर सख्त नियम लागू कर दिया गया है. दिल्ली में अब पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों पर सख्ती लागू कर दी गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra), केरल (Kerala), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और पंजाब (Punjab) से आने वाले यात्रियों को अपनी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट (coronavirus test report) दिखाना होगी
दिल्ली में अब इन पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों को सिर्फ Covid-19 की Negative Test Report होने पर ही एंट्री मिल सकेगी. दिल्ली में यह प्रतिबंध आगामी 26 फरवरी से 15 मार्च तक लगा दिया गया है
बता दें कि बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र (Maharashtra), केरल (Kerala), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है और इन राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर कोरोना को लेकर नियमों में सख्ती बढ़ाई है. महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लॉकडॉउन भी लागू किया गया है. कर्नाटक ने केरल से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले कुछ दिनों में बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया गया है जो आठ मार्च तक जारी रहेगा . वहीं, अमरावती में भी पहले की लॉकडाउन लगाया जा चुका है .