सीआईएसएफ में इन पदों पर निकली भर्तियां, जानिए पूरा विवरण

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सिपाही, एसआई एवं एएसआई के पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पोस्ट के लिए सिर्फ भारतीय सेना से रिटायर हुए जवान ही अप्लाई कर सकते हैं। सिपाही, एसआई एवं एएसआई के लिए कुल दो हजार पोस्ट पर भर्तियां की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 15 मार्च 2021

पदों का विवरण:
एसआई/एग्जीक्यूटिव- 63
एएसआई/एग्जीक्यूटिव- 187
हेड कांस्टेबल- 424
कांस्टेबल/ जीडी- 1326

आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन:
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की तरफ से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़ने के पश्चात् ही अप्लाई करें। नियमानुसार किया गया आवेदन की मान्य होगा। आनलाइन आवेदन पत्र में गलती अथवा कमी पाए जाने पर उसे स्थगित भी किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन:
आवेदन नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म के माध्यम से ही किए जाएंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 50 वर्ष से कम उम्र के एक्स सर्विस मैन ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति असम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा गुजरात में की जाएगी। नियुक्त संविदा के आधार पर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *