अपहरण कर युवक की हत्या

बिलासपुर : कोटा थाना अंतर्गत गनियारी के बेलटुकरी घोंघाडीह रोड़ में एक युवक की लाश मिलने से पूरे आसपास के  क्षेत्र में सनसनी फैल गई ,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोटा पुलिस को दी  सूचना पर कोटा पुलिस  ने तत्काल  घटनास्थल पहुंच कर शव की पतासाजी की लेकिन उसका शिनाख्त नहीं हो सका ,वहीँ  कोटा एसडीओपी रस्मित कौर चावला को बिलासपुर से सूचना मिली कि बिलासपुर के सीपत थाना के मटियारी से एक युवक का सुबह भोर में जयकिशन पिता सुंदर शिकारी उम्र 19 वर्ष का अज्ञात लोगों द्वारा सफेद रंग की स्कार्पियो में घर से अपहरण किया गया है, जिसको लेकर पुलिस को द्वारा लाश की पहचान करने की कोशिश कर रही थी , जिसके बाद परिजनों को मौके में पहचान के लिए बुलाया गया वहीँ मृत  शव का पहचान किया गया युवक जयसिंह शिकार के रूप में हुई है, वहीं लाश को अज्ञात अपहरण कर्ताओं ने हत्या कर  साक्ष्य छुपाने के नियत से मृत शव को जलाने की कोशिश भी  की गई है।

परिवार वालों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 04 बजे लगभग की है, सीपत मटियारी निवासी जयकिशन शिकारी/पिता सुंदर लाल शिकारी के घर में घुसकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मृतक के साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती स्कार्पियो में भरकर अपहरण करके ले गए, जिसके बाद से परिवार वाले दहशत में थे, आज सुबह गनियारी बेलटुकरी रोड़ के एक खार में लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, सूचना के बाद कोटा पुलिस अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपने उच्च-अधिकारियों को जानकारी देने के बाद एडिशनल एसपी ग्रामीण संजय ध्रुव, एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला ने मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  पूरे मामले में कोटा पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर  अपहरण कर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच  कर रही है।

रश्मीत कौर चावला एसडीओपी कोटा

रिपोर्ट संजय यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *