कलयुगी बेटे ने काट दी ज़बान
दरअसल, ये मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा है. जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत घोटपाल के कोडोपारा में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला का उसके अपने ही बेटे ने चाकू से जीभ काट दी. जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के कारण जीभ काट दी है. घटना को अंजाम देकर बेटा मौके से फरार हो गया.
मां को दी खौफनाक सजा
इस वारदात की सूचना वृद्ध महिला के पोते ने 108 को दी, जिसके बाद गीदम 108 की टीम ने घायल वृद्ध महिला को उपचार के लिए गीदम अस्पताल लाया गया. जहां महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में धुत बेटे ने अपनी मां की जीभ काटी है. शराबी बेटा मौके से फरार हो गया. घर के आंगन में खून से लथपत तड़पती दादी को देख पोते ने इसकी सूचना तुरंत एम्बुलेंस 108 और पुलिस को दी. पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. अपनी ही मां की जीभ काटने वाले कलयुगी बेटे की तलाश पुलिस कर रही है. जीभ काट देने से उस महिला के मुंह से भयंकर खूब निकल रहा है. फिलहाल विवाद का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बहरहाल, एक बूढ़ी मां को कलयुगी बेटे ने खंजर से मौत के मुंह में धकेल दिया. बूढ़ी मां जिंदगी और मौत से अस्पताल में जंग लड़ रही है. बूढ़ी मां को कराहता देख हर किसी के आखों में आंसू है, जिसे किसी तरह का कोई मरहम पोंछ नहीं सकता. बेरहम बेटे को हर कोई कोस रहा है. वो मां भी सोच रही होगी कि जब सहारा देने की बारी आई, तो बेटे के सिर पर खून सवार हो गया. ये कैसे दूध का कर्ज चुकाया तूने ?