अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेलबॉटम का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया। विमान अपहरण की सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय के अलावा लारा दत्ता , वाणी कपूर और हुमा कुरैशी लीड रोल में है। रिलीज हुए इस ट्रेलर में इन सभी की पहली झलक देखी जा चुकी हैं। दर्शकों को ट्रेलर पसंद आया। लेकिन ट्रेलर में लारा दत्ता के ट्रांसफॉरमेशन ने लोगों को हैरान कर दिया। ट्रेलर में लारा को पहचान पाना मुश्किल हो गया।
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में लारा दत्त को पहचान पाना हुआ मुश्किल
आपको बता दें कि लारा दत्ता इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। इस भूमिका में खरी उतरने के लिए लारा ने खूब मेहनत की हैं। इस रोल के लिए लारा ने प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा लिया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद लारा और उनके मेकअप आर्टिस्ट सोशल मीडिया पर खूब सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि लारा ने इंदिरा गांधी के रूप में एकदम फिट लगी रही हैं। उन्होंने उनका अंदाज और रूप हूबहू अपनाया है।