गैस सिलेंडर के बढ़े दाम पर बोले CM भूपेश- लोग हेमा और स्मृति जी को याद कर रहे हैं

रायपुर. रसोई गैस (LPG) के बढ़े दामों पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा किलोग अब हेमा जी और स्मृति जी को खोज रहे हैं, कि कब ये गैस सिलिंडर लेकर सड़कों पर बैठेंगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि इनको नियंत्रण करना नहीं आ रहा है, जो बना हुआ है, उसे बेचने का काम कर रहे हैं. सीएम ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पिछड़ा वर्ग के जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोग हैं, उनकी गणना एप के ज़रिए की जाएगी, भूमिहीन किसानों के लिए भी योजना की शुरुआत करने जा रही है, आज से इसका पंजीयन शुरू होगा.

 

भूपेश बघेल बुधवार को अमरकंटक के लिए रवाना हुए. दौरे को लेकर उन्होंने कहा- राजमेयगढ़ जा रहा हूं, ऐतिहासिक महत्त्व की भूमि है, हमारे लिए भी महत्वपूर्ण जगह है, दो दिन वहीं का दौरा रहेगा. बस्तर में भाजपा के चिंतन शिविर में 15 साल के कुशासन की चर्चा हो रही है, डॉ. रमन सिंह को घेरा जा रहा है.

धर्मांतरण पर कही ये बात
प्रदेश में धर्मांतरण के मुद्दे पर भूपेश ने कहा कि सर्वाधिक चर्च भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में बने हैं. हम सर्वधर्म संभाव वाले लोग हैं. जहां जिस समुदाय की संख्या ज्यादा हों, वहां उनके धार्मिक स्थल बनाये जाते हैं. प्रदेश में राहुल गांधी के को लेकर सीएम ने कहा कि दौरा अभी तय नहीं है. राहुल गांधी ने आमंत्रण स्वीकार किया है, आने की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

 

बिजली संकट के लिए खपत को बताया जिम्मेदार
छत्तीसगढ़ में बिजली संकट को सीएम ने किया स्वीकार. कहा -हमारे राज्य में बिजली की खपत बढ़ी है, किसान उद्योगपति से लेकर घरेलू इस्तेमाल तक बिजली की खपत बढ़ी है, जिसका आशय है कि राज्य तरक्की कर रहा है. आपूर्ति खपत के अनुपात में नहीं है, जिसपर अलग से आंकड़ों के साथ बात करूंगा, ये किसकी गलतियों से हुआ है, इसपर अलग से आंकड़ों के साथ चर्चा करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *