जशपुर. पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव का आज अंतिम संस्कार होगा. अंतिम यात्रा निवास विजय विहार पैलेस से 11 बजे निकलेगी. अंतिम संस्कार बाँकी नदी के तट पर होगा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल, अमरजीत भगत अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, ओ पी चौधरी, सांसद अरुण साव, सांसद गोमती साय, समेत पक्ष-विपक्ष के कई बड़े नेता भी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. भाजपा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं के जशपुर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस क्रम में छग विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जशपुर पहुंचे है. जशपुर पहुंचने से पहले उन्होंने कुनकुरी रेस्ट हाउस में रुक कर पत्रकारों से बात की.
उन्होंने कहा कि न केवल सम्भाग बल्कि पूरे छग की राजनीति मे जुदेव परिवार की भूमिका है. स्व युद्धवीर सिंह जूदेव पूरे प्रदेश में और खासकर प्रदेश के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनका दुनिया से चले जाना पूरे छग की राजनीति और छग भाजपा को बड़ा नूकसान है. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने स्व दिलीप सिंह जूदेव के साथ बिताए पलों को मीडिया के सामने साझा किया और बताया कि पार्टी के भीतर जूदेव परिवार को जो महत्व मिलता आ रहा है वह महत्व हमेशा मिलता रहेगा. धरमलाल कौशिक के साथ बिलासपुर सांसद अरुण साव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह और भाजपा नेता ओपी चौधरी भी मौजूद थे. सांसद गोमती साय ने इन दिग्गज नेताओं की अगवानी की. इस अवसर पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद गोमती साय ने भी अपनी संवेदना जूदेव परिवार के प्रति प्रकट करते हुए दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि दी और अपने राजनीतिक जीवन में उनके योगदान एवं उनके साथ काम करने के अनुभव को व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी बेबाक नेता की छवि ने उन्हे युवा वर्ग का विशेष रूप से लोकप्रिय नेता बनाया. वो हमेशा पार्टी के लिये नेतृत्व के माध्यम से प्रेरणा के स्रोत रहे है.