बांग्लादेश (Bangladesh) में चटगांव में भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे की पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) और मिजोरम (Mizoram) के थेनजोल में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर (Richter scale) पैमाने पर 6 से अधिक रही। हालांकि कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (European Mediterranean Seismological Center) के अनुसार, भूकंप बांग्लादेश (Bangladesh) के चटगांव (Chittagong) से 174 किमी पूर्व में आया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है। यह भारत-म्यांमार सीमा (Indo-Myanmar border) पर पड़ता है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक मिजोरम के थेनजोल से 73 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह करीब 5:15 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। EMSC द्वारा अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए साक्ष्य के अनुसार, कोलकाता और गुवाहाटी के अधिकांश हिस्सों में लगभग 30 सेकंड के लिए धरती हिली। कैसे आते है है भूकंप भूकंप आने का मुख्य कारण पृथ्वी के अंदर प्लेटों का आपस में टकराना है। पृथ्वी के अंदर सात plats होती है जो लगातार घुमतो रहती है। जब ये प्लेट्स किसी स्थान पर टकराती हैं तो वहां एक फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोनों के मुड़ने से वहां दबाव बनता है और प्लेटें टूटने लगती हैं। वहीं, प्लेटों के टूटने से अंदर की ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोज लेती है, जिससे पृथ्वी कांपने लगती है और इसे भूकंप का नाम दिया जाता है।