इस हीरोइन को वेश्यावृति की वजह से हुआ था AIDS, इन सितारों ने भी HIV की वजह से गंवाई जान

आज पूरा विश्व एड्स दिवस मना रहा है। पहली बार 1 दिसंबर, 1988 को विश्व एड्स दिवस मनाया गया था। इसे मनाने का उद्देश्य एचआईवी या एड्स से ग्रसित लोगों की मदद करना और एड्स से जुड़ी अफवाहों को दूर करते हुए लोगों को शिक्षित करना है। एड्स (AIDS) का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम है। जिस वायरस से यह पैदा होता है, उसे ह्यूमन इम्यून डेफिशिएंसी वायरस यानी कि एच.आई.वी. कहते हैं। यह एक संक्रामक यौन रोग है। कई सेलिब्रिटी भी इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। चलिए जानते हैं कौन थे वो सितारे…

आज पूरा विश्व एड्स दिवस मना रहा है। पहली बार 1 दिसंबर, 1988 को विश्व एड्स दिवस मनाया गया था। इसे मनाने का उद्देश्य एचआईवी या एड्स से ग्रसित लोगों की मदद करना और एड्स से जुड़ी अफवाहों को दूर करते हुए लोगों को शिक्षित करना है। एड्स (AIDS) का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम है। जिस वायरस से यह पैदा होता है, उसे ह्यूमन इम्यून डेफिशिएंसी वायरस यानी कि एच.आई.वी. कहते हैं। यह एक संक्रामक यौन रोग है। कई सेलिब्रिटी भी इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। चलिए जानते हैं कौन थे वो सितारे…

 

पेड्रो जमोरा अमेरिका के मशहूर टीवी सेलिब्रिटी थे। पेड्रो ने खुल कर अपने गे होने की बात स्वीकार की थी। पेड्रो एड्स से ग्रस्त थे और उनकी मौत 11 नवंबर 1994 में हुई थी।
विज्ञापन

जिया सारंगी
जानी मानी अमेरिकन मॉडल जिया सारंगी की मौत एड्स के कारण हुई थी। 1985 में निमोनिया की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनकी बॉडी में HIV वायरस पाया। इसके कुछ समय बाद यानी 18 नवंबर 1986 को उनकी मौत हो गई।

निशा नूर –
80 के दशक में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ख़ूब चर्चित रही एक्ट्रेस निशा नूर एक जमाने में हिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल थीं। निशा नूर की मौत भी एड्स से हुई थी। साल 2007 में निशा नूर को एक दरगाह के बाहर पाया गया था।अस्पताल लाने पर पता चला कि निशा को एड्स है और इसके चलते उनकी हालत और खराब होती चली गई। फिर साल 2007 में निशा नूर ने इस दुनिया से चली गईं। कहा जाता है कि उन्हें एक प्रोड्यूसर ने प्रॉस्टिट्यूशन में धकेल दिया था और यहीं से उन्हें एड्स हो गया।

 

ऑर्थर रॉबर्ट ऐश टेनिस में सर्वोच्च स्तर पर खेलने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी खिलाड़ी थे। साल 1988 में उन्हें एचआईवी पॉजिटिव होने का पता चला। माना जाता है कि पांच साल पहले दिल की सर्जरी के दौरान एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने की वजह से उन्हें ये बीमारी हुई थी। साल 1993 में एड्स की वजह से उन्हें निमोनिया हो गया और 6 फरवरी को न्यूयार्क अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

 

रॉक हडसन 1950 और 60 के दशक के पॉपुलर एक्टर थे। उन्होंने पर्दे पर सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों जैसे डोरिस डे, जूली एंड्रयूज एलिजाबेथ टेलर के साथ रोमांस किया। हडसन की 1985 में एड्स संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *