नई दिल्ली: आज सबसे बड़ी बात जो आपको दुख देगी, वो ये कि आप अपने जनरल को कैसी विदाई देना चाहते हैं?…देश के ज्यादातर लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं लेकिन इसी देश का एक वर्ग ऐसा भी है, जो आज जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की मृत्यु पर तालियां बजा रहा है. और ये कह रहा है कि उनके साथ जो हुआ, वो बहुत अच्छा हुआ. हमारी सेना का इससे बड़ा कोई और अपमान हो ही नहीं सकता.
Global Times ने लिखी ये बात
चीन (China) जैसे देश भी इस दुर्घटना पर तालियां बजा रहे हैं और उन्हें बहुत खुशी हो रही है. चीन के सरकारी अखबार Global Times ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है और कहा है कि इस हेलीकॉप्टर क्रैश से ये साबित हो गया है कि भारतीय सेना में अनुशासन और युद्ध की तैयारियों में बहुत कमी है. हालांकि इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि हमारे ही देश के कुछ और लोग, जिनमें कुछ पूर्व सैनिक भी शामिल हैं, वो ऐसी शोक की घड़ी में भी भारत के प्रति अपनी ईर्ष्या और जलन को छिपा नहीं पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर खुशियां मना रहे हैं.
अपने’ भी नए हैं पीछे
भारतीय सेना के Retired Colonel अजय शुक्ला ने जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के बाद अपने ट्विटर हैंडल से केक की कुछ तस्वीरें पोस्ट की. केक अक्सर जश्न के मौकों पर मुंह मीठा कराने के लिए काटा जाता है. लेकिन सोचिए हमारे ही देश के एक Retired Colonel अपने जनरल की मृत्यु पर खुशियां मना रहे हैं. हालांकि इसके लिए जब उनकी आलोचना हुई तो उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. इसी तरह भारतीय वायु सेना की रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने अपने एक ट्वीट में लिखा, रोल खत्म, खेल खत्म, जय हिंद. सोचिए एक रिटायर्ड विंग कमांडर इस देश के जनरल की मौत पर ऐसा लिख रही हैं कि उनका अब खेल खत्म हो गया है.
कैसा होगा देश का भविष्य और चरित्र?
आपको याद होगा कल DNA में हमने इस खबर का डेढ़ घंटे लम्बा विश्लेषण किया था और इस विश्लेषण के अलग अलग अंश सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए थे. लेकिन बहुत सारे लोगों ने इन पर हंसने वाली Emoji के रूप में रिएक्ट किया. अब इसके बाद ये तय होगा कि ये देश कहां जाएगा और इस देश का भविष्य और इसका चरित्र कैसा होने वाला है.
क्या ये संयोग है या षड्यंत्र?
रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्म चिलानी ने एक ट्वीट किया है कि जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर ठीक वैसे ही क्रैश हुआ है, जैसे वर्ष 2020 में ताइवान की सेना के जनरल का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. उस समय इस दुर्घटना में वहां के जनरल समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिनमें दो मेजर जनरल रैंक के अधिकारी थे. जबकि जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश में 11 सैनिकों की मृत्यु हुई है, जिनमें ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी है. भारत और ताइवान दोनों देशों के साथ चीन का टकराव और सोचिए इन दोनों देशों के जनरल एक ही पैर्टन से मारे जाते हैं. क्या ये संयोग है? या इसके पीछे कोई प्रयोग या षड्यंत्र हो सकता है? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस पूरी घटना की जानकारी संसद में दी. वो सिर्फ़ 4 मिनट तक बोले और इसके बाद संसद में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और बाकी 11 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.